भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में भारत की जीत हुई और भारत की जीत में मोहम्मद शमी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभ्मन गिल, केएल राहुल और बाकी खिलाड़ियों का योगदान रहा। भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में यह पांच खिलाड़ी हीरो रहे। इसी के साथ अब भारत विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर चुका है।
#भारत के 5 धुरंधर खिलाड़ी जिनके कारण कल का मैच जीते
(1)मोहम्मद शमी:
टूर्नामेंट की शुरुआत में मोहम्मद शमी कुछ मैच नहीं खेले थे। लेकिन अब यह टीम की जान है।
विकेट के मामले में तो इन्होंने इस बार अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और 7 विकेट लेकर एक नया इतिहास रचा।
विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9.5 ओवरों में महज़ 57 रन देकर सात विकेट चटकाए।
इसी के साथ यह वनडे में सात विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
(2)विराट कोहली:
‘किंग’ या ‘रन मशीन’ कहे जाने वाले विराट कोहली गेम चेंजर भी हैं।
न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल में शानदार पारी खेलते हुए 113 गेंदों में 117 रन बनाए और भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इसी शतक के साथ-साथ कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाज जिन्होंने 50 शतक वनडे में लगाए।
(3)श्रेयस अय्यर:
भारतीय टीम के चौथे बैट्समैन और पहले खिलाड़ी जिन्होंने वर्ल्ड कप में बैक-टू-बैक शतक मारा।
अपने आकर्षक Shot के साथ न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।
70 गेंदों में 105 रन की शानदार पारी खेली और जब अय्यर आउट हुए, तब भारत 380 रन के स्कोर पर था।
(4)शुभमन गिल:
भारतीय टीम के वह युवा ओपनर शुभमन गिल ने मुंबई की गर्मी में धमाकेदार शुरुआत की।
चोट की वजह रिटायर्ड हो जाने के बावजूद दोबारा बैटिंग करने का निर्णय लिया।
66 गेंदों में 80 रन के साथ एक अच्छा प्रदर्शन।
(5) केएल राहुल:
20 गेंद में 39 रनों की धुआंधार पारी के साथ इन्होंने विकेट कीपिंग में चार कैच पकड़े।
भारत और न्यूजीलैंड के मैच में भारत की जीत हुई और इसी के साथ भारत फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। क्रिकेट के जगत में अगर भारत यह फाइनल जीत जाती है तो एक नया इतिहास होगा और भारत का डंका पूरे विश्व में बजेगा।