आ रहा है दुनिया का सबसे ताकतवर प्रोसेसर वाला फोन
“नमस्कार दोस्तों, दुनिया का सबसे ताकतवर प्रोसेसर (स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 8 जनरेशन 3) के साथ Xiaomi का नया फोन भारत में लांच होने वाला है। अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर, जिसका एंटुटू स्कोर 2 मिलियन तक है। इसके साथ ही यह दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन भी है जिसका एंटुटू स्कोर 2 मिलियन है। इसे अब तक का सबसे तेज फ़ोन भी कहा जा सकता है। जिस फ़ोन में इस प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, वह Xiaomi का प्रीमियम फ़ोन Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro है। Xiaomi 14 Pro सबसे उच्च स्टोरेज वाला वेरिएंट है, जिसमें 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के साथ। बेहतरीन लुक और डिज़ाइन के साथ इस फोन का बॉडी फ्रेम टाइटेनियम से बना हुआ एक फ्लैट फ्रेम है।
- Display: 6.73 इंच का LTPO सुपर एमोलेड, 12 बिट, HDR 10+ और Dolby Vision के साथ 120Hz का डिस्प्ले है, और अब तक का सबसे उच्च ब्राइटनेस, 3000 निट्स का डिस्प्ले है।
- Security: Xiaomi ने इसमें अपने लॉन्गजिंग ग्लास का इस्तेमाल किया है।
- Connectivity: इसमें ड्यूल 4जी वोल्ट और 5जी के कुल 14 बैंड्स हैं।
- Camera 📷: इसमें पीछे तीन कैमरे हैं, जिनमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस हैं और सामने 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
- Videography 📸: इसे हम वीडियो ग्राफी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।इसमें पीछे कैमरा से 8k 30 फ्रेम/ सेकंड और 4k 6 फ्रेम/सेकंड की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है, साथ ही सामने कैमरा से 4k 60 फ्रेम/सेकंड तक की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
- Battery🔋: इस फ़ोन में 4880 मिलीएम्पीयर-घंटे की बैटरी है, और उसके साथ 120 वॉट्स की वायर्ड चार्जिंग और 50 वॉट्स की वायरलेस चार्जिंग और 10 वॉट्स की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग है।
- Audio: इस फ़ोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और Dolby Vision के साथ हैं।
- Colours: इसमें 4 रंग हैं – काला, सिल्वर ,टाइटेनियम, और हरा।
- Operating System: Xiaomi ने अपना नया ओएस लॉन्च किया है – Hyper OS, जो एक स्थिर प्रदर्शन प्रदान करता है।
गेमिंग में रूचि रखने वाले लोगों के लिए यह मोबाइल फोन काफी पसंद आएगा। बेहतरीन लुक और और तगड़े प्रोसेसर के साथ वाला यह फोन भारत में जल्दी लॉन्च होने वाला है। अगर आप भी फोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे Blog को फॉलो करे-