स्टैंडअप कॉमेडी स्टार राहुल राजपूत कौन है?
Hello Freinds आज हम बात करने वाले हैं एक युवा कि जिन्हें आपने कहीं ना कहीं सोशल मीडिया पर जरूर देखा होगा। आज हम बात करने वाले राहुल राजपूत की जो महज़ 26 साल की उम्र में सोशल मीडिया से एक अच्छा खासा नाम कमा चुके हैं और यह सोशल मीडिया से लाखों कमाते भी हैं।
राहुल राजपूत एक बहुत प्रसिद्ध यूट्यूबर, स्टैंड अप कॉमेडियन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो मुख्य रूप से स्टैंड अप कॉमेडी करने और यूट्यूब पर वीडियो Roast करने के लिए जाने जाते हैं। राहुल एक बहुत प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, वह ज्यादातर मजेदार वीडियो बनाते हैं, राहुल राजपूत का जन्म 30 दिसंबर 1997 को जौनपुर उत्तर प्रदेश में हुआ। इनके पिता अंकित राजपूत इंडियन आर्मी में हैं और इनकी मां स्वरा राजपूत हाउसवाइफ है। उनकी शुरुआती पढ़ाई जौनपुर के प्राइवेट स्कूल से हुई और आगे की पढ़ाई करने के लिए ये दिल्ली गए। दिल्ली में रहकर इन्होंने कंप्यूटर साइंस से बी०टेक० किया। यह बचपन से ही अपने स्कूल में होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया करते थे। दोस्तों के कहने पर इन्होंने स्टैंड अप कॉमेडी की वीडियो टिकटोक पर डालने लगे। धीरे-धीरे इनकी वीडियो चलने लगी और जल्दी उनके 2 मिलियन फॉलोअर्स हो गए पर भारत में टिकटोक बंद होने के बाद भी ये निराश नहीं हुए और स्टैंड अप कॉमेडी की वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर डालने लगे वहां भी धीरे-धीरे इन्होंने रफ्तार पकड़ ली और देखते ही देखते आज इनके इंस्टाग्राम पर 2.7 मिलियन और यूट्यूब पर 7.5 लाख से भी अधिक सब्सक्राइबर हो गए हैं। इनकी Instagram ID – rahul.rajput30 नाम से है और यूट्यूब पर दो चैनल Rahul Rajput ( 8 lakh subscribers) Rahul Talks (1.2 lakh subscribers) है, उनके दोनों ही चैनल को यूट्यूब के द्वारा सिल्वर प्ले बटन मिल चुका है। यह स्टैंड अप कॉमेडी और रोस्टिंग और शायरी करते हुए यूट्यूब और इंस्टाग्राम से महीने के 10 से 15 लाख रुपए कमा लेते हैं।
ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे Blog को फॉलो करे-