इस कंपनी का शेयर 2024 में धमाल मचा सकता है- Best Share in 2024
Dear Friends आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे कंपनी के शेयर की जिसका मूल्य 8 महीने में दोगुने से भी अधिक हो गया है और इस कंपनी का शेयर 2024 में धमाल मचा सकता है। JK Tyre and Industries Ltd की जिसका नाम आपने कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा। गाड़ियों की टायर बनाने वाली इस कंपनी के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर रघुपति सिंघानिया जी है । Jk Tyre भारत की अग्रणी टायर निर्माता कंपनी है।
अगर हम बात करें मार्च 2023 की तो JK Tyre के शेयर का भाव 149.85 था। वही बात करें आज मतलब नवंबर 2023 की तो आज भाव 348.85 चल रहा है। यानी कि 8 महीनों में कंपनी के शेयर का भाव दोगुने से भी अधिक हो चुका है।
जैसा कि आप चित्र में देख सकते है –
(1) मार्च 2023 में शेयर का भाव –
(2) नवंबर में शेयर का भाव –
जैसा कि आप देख सकते हैं की लगभग 8 महीनों में ही इस शेयर का भाव लगभग 2 गुना से अधिक हो चुका है।
पिछले कुछ महीनो में लगातार कंपनी को अच्छा फायदा हुआ है जिससे इनके शेयर का भाव बढ़ता चला जा रहा है।
कंपनी के पिछले कुछ महीनों की आमदनी रिपोर्ट-
दिसंबर 2022 से मार्च 2023 तक की आमदनी – 108.38 करोड़
मार्च 2023 से जून 2023 तक की आमदनी – 153.87 करोड़
जून 2023 से सितंबर 2023 तक की आमदनी – 242.11 करोड़
लगातार बढ़ते Profit से कंपनी की अच्छी 📈 Growth हो रही है और इसके शेयर का भाव भी लगातार बढ़ता चला जा रहा है। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है।
ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे Blog को फॉलो करे-